कॉमनवेल्थ गेम्स के 8वें दिन गुरुवार को शूटर तेजस्विनी सावंत ने भारत को पहला पदक दिलाया। उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया। तेजस्विनी 618.9 अंक के साथ दूसरे स्थान रहीं, जबकि सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे ने रिकॉर्ड 621.0 अंक हासिल कर गोल्ड पर कब्जा जमाया। स्कॉटलैंड की सिओनेड (618.1) ने ब्रॉन्ज जीता। भारत की अंजुम मौदगिल (602.2) 16वें नंबर पर रहीं। भारत इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक 25 मेडल (12 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज) जीत चुका है। मेडल टैली में वह तीसरे स्थान पर है।
गोल्ड जीतने वाली मार्टिना से 2.1 पीछे रहीं
- तेजस्विनी ने पहले राउंड में 102.1, दूसरे में 102.4, तीसरे में 103.3, चौथे में 102.8, पांचवें 103.7 और छठे में 104.6 का स्कोर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। वह गोल्ड जीतने वाली मार्टिना से 2.1 पीछे रहीं।
- ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली सियोनैड उनसे 0.8 अंक पीछे रहीं। उन्होंने कुल 618.1 का स्कोर किया।
- वहीं मार्टिना ने कुल 621 का स्कोर किया। मार्टिना का कॉमनवेल्थ गेम्स में यह रिकॉर्ड भी है।
वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने वाली हैं पहली भारतीय महिला
- तेजस्विनी ने 2010 म्यूनिख (जर्मनी) वर्ल्ड चैम्पियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन में गोल्ड जीता था। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।
- तेजस्विनी ने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में 50 मीटर राइफल प्रोन में सिल्वर, पेयर्स 50 मीटर राइफल प्रोन में ब्रॉन्ज, पेयर्स 50 मीटर 3 राइफल पोजिशन में ब्रॉन्ज जीता था।
- वह 2006 मेलबर्न कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर राइफल और पेयर्स 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।