जयपुर: राजस्थान के चार जिलों भरतपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा और उदयपुर में बुधवार देर रात आंधी के साथ तेज बारिश हुई। कई जगह खंभे, मकान और पेड़ गिर गए। इनसे जुड़े हादसों में 11 की मौत हो गई। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं। सबसे ज्यादा असर भरतपुर जिले में देखने को मिला। धौलपुर जिले में 600 और भरतपुर में 400 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए। इससे इन इलाकों में बिजली गुल हो गई।
कहां हुई कितनी मौतें?
-भरतपुर जिले में 5 लोगों की जान चली गई। इस जिले के अजान गांव में खेत का एक कमरे का मकान ढहने से विशंभर जाट (65), रारह में झोपड़ी टूटने से कमला (60), कुम्हेर के उबार में टिन-शेड गिरने से रामश्री (70) नाम के शख्स की मौत हो गई।
- इसके अलावा, धौलपुर के बसेड़ी में मकान की पट्टी टूटने से एक महिला और सैंपऊं-कौलारी इलाके में दो बच्चियों की मौत हो गई।
- भीलवाड़ा, उदयपुर में दो लोगों की मौत हुई है। टोंक के आवां क्षेत्र में लड़के के मारे जाने की खबर है। इन इलाकों में आंधी से कई मकानों के टिन-टप्पर उड़ गए।
- धौलपुर जिले में 600 और भरतपुर में 400 से ज्यादा बिजली के खंभे गिर गए। भरतपुर, धौलपुर, अलवर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे।