श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कुलगाम जिले के खुदवाणी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में दो से तीन आतंकी छुपे हैं, जिसे अब सेना ने घेर रखा है. आतंकियों के सफाये के लिए सीआरपीएफ की 6 अतिरिक्त कंपनियों को मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है. बता दें कि मुठभेड़ रात में शुरू हुआ था और सुरक्षा बल चारों तरफ से आतंकियों के घेरे हुए हैं.
टिप्पणियां पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम को तलाशी के लिए कुलगाम जिले के खुदवानी क्षेत्र के वानी मोहल्ला को चारों ओर से घेर लिया. तलाशी अभियान के दौरान गोलियों की कुछ आवाजें सुनी गईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई." इस बीच प्रशासन ने बुधवार को क्षेत्र में इटंरनेट सेवाएं बंद कर दी ताकि गैर सामाजिक तत्व किसी तरह की अफवाहें नहीं फैला पाएं.
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेर रखा है और आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को मंगलवार की देर रात इस इलाके में दो-तीन आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया और इलाके की घेराबंदी कर ऑपरेशन को अंजाम देने की कोशिश में जुटी है.