देश में अमन, चैन और शांति बनाए रखने के लिए कांग्रेस ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में एक दिन का उपवास रखा. देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपने पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल व अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ गांधी पार्क में उपवास पर बैठे.
कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र और प्रदेश सरकार सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का काम कर रही है. इतना ही नहीं पूरे देश में दलितों के साथ अत्याचार भी हो रहे हैं. पूरे देश की तरह उत्तराखंड के भी सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेसियों ने अनशन किया.
देहरादून के गांधी पार्क में भारी तादात में कांग्रेसी एकत्र हुए और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अगुवाई में उपवास पर बैठे रहे. राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी कांग्रेसियों का ये धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियां पूरी तरह से फेल हो गई हैं. बेरोजगारों, गरीबों के लिए अब तक कोई भी ठोस पहल नहीं हुई है. केवल कोरी बयानबाजी कर केन्द्र सरकार जनता को बरगलाने का काम कर रही है. यही हाल प्रदेश सरकार का भी है और डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है.
वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस के इस उपवास पर कहा कि कांग्रेस के पास कोई काम नहीं बचा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस देश में जातीय उन्माद फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस के पास अपनी जमीन नहीं है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.