समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपराध के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा है. योगी सरकार भले ही एनकाउंटर के जरिए यूपी को अपराध मुक्त बनाने के दावे कर रही हो, लेकिन अखिलेश यादव सरकार की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों की जगह आज नारी आतंकित हो रही है.
ये है अखिलेश का ट्वीट
अखिलेश यादव ने इस संबंध में ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में हाल की कुछ आपराधिक घटनाओं का उदाहरण दिया.
उन्होंने लिखा, 'प्रदेश में कहीं कोचिंग की छात्रा की सरेआम गोली मारकर हत्या हो रही है, तो कहीं भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला सरकार से निराश होकर मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह कर रही है. क्या यही है 'एनकाउंटर वाली' सरकार का खौफ कि अपराधियों की जगह आज नारी आतंकित हो रही है.'
रविवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की थी. महिला ने उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. आरोप है कि विधायक पक्ष की तरफ से पीड़ित महिला के परिवार पर हमला किया गया, जिसमें घायल पीड़िता के पिता अस्पताल में मौत हो गई है.
इसी मुद्दे को आधार बनाते हुए अखिलेश यादव ने यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर योगी सरकार को घेरा है.