लखनऊः वैशाख शुक्ल तृतीया जिसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। इस बार 18 अप्रैल को मनाया जाएगा। ज्योतिषशास्त्र की गणना के अनुसार लगभग 11 साल बाद अक्षय तृतीया पर 24 घंटे का सर्वार्थसिद्धि योग का महासंयोग बन रहा है। इस दिन मांगलिक कार्य का विशेष लाभ मिलेगा
ऐसे में रात 2:02 से रात 4 बजे तक विवाह के फेरे लेना शुभ है। परशुराम जयंती हिन्दू पंचांग के वैशाख माह की शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है, इसलिए अक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती के समारोह भी होंगे। उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के संस्कृत साहित्याचार्य महेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया से पहले द्वितीया तिथि का लोप है, लेकिन भक्तों के लिए अक्षय तृतीया अपार सुख समृद्धि लाने वाली होगी।