Follow Us

इस वैशाख के महीने में खूब खाएं खरबूजा, और दान भी करें

वैशाख मास में सूर्य और खरबूजा किस्मत चमका देगा. आपको धन, दौलत, मकान मान-सम्मान और ऐश्वर्य मिलेगा. हिंदी के साल सम्वत 2075 का राजा सूर्य है. पवित्र मास वैसाख पर सूर्य का बहुत प्रभाव होता है. वैशाख मास में गंगा नहाया जाता है. तभी सूर्य पूजा और खरबूजा की पूजा की जाती है. खरबूजा का दान भी लोग इस महीने में करते है.

वैशाख मॉस में सूर्य और हिंदी कैलेंडर में वैशाख का महीना बहुत पवित्र माना गया है. हिंदी का वैशाख मास चल रहा है. हिंदी के साल सम्वत 2075 के राजा सूर्य है. वैशाख का पवित्र महीना रविवार से शुरू हुआ है.

वैशाख मास में 5 रविवार पड़ें है. 8 अप्रैल को दूसरा रविवार पड़ा है. सूर्य के स्वामी देव विष्णु भगवान् बहुत लाभ देने वाले हैं. सूर्य, विष्णु देव और खरबूजे की पूजा करनी होगी.

चारों दिशाओं से लाभ ही लाभ होगा-

यह वैशाख मास 30 अप्रैल वैशाख पूर्णिमा तक चलेगा. इस अवधि में खरबूजा पास रखकर पूजा करेंगे. खरबूजा का दान देकर लाभ उठाएं. खरबूजा खाकर अपनी किस्मत चमकाएं और सेहत भी बनाएं. वैशाख मास विशाखा नक्षत्र से बना है. विशाखा नक्षत्र धन दौलत ऐश्वर्य देता है.

इस रविवार को सूर्य देंगे तीन गुना धन लाभ-

सूर्य इस साल के राजा हैं, सूर्य बलवान है. व्यापार का सामान, सोना, चांदी, जमीन, मकान, वाहन खरीदने से या योजना बनाकर सिर्फ एडवांस देने मात्र से काम बनेगा. उसी काम से बाद में तीन गुना लाभ मिलेगा. इसलिए इस रविवार का बहुत बड़ा महत्व हो गया है. रविवार को कोई भी खरीददारी करने से पहले उपाय करें.

उपाय-

गंगा जल डाल कर स्नान करें. सूर्य को गुड़ वाला जल चढ़ाएं. विष्णु भगवान को खरबूजा चढ़ाएं. पीले फूल, लडडू, चंदन, चावल और हल्दी चढ़ाकर विष्णु देव की पूजा करें. किसी धार्मिक स्थल पर खरबूजे का दान करें


लाइफ स्टाइल

स्मार्टफोन की लत लगने पर होती हैं ये परेशानियां

आजकल हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन के बिना नही..

ओवरईटिंग की लत से हैं परेशान तो अपनाएं ये उपाय

नई दिल्लीः अगर आप भूख से ज्यादा खाते हैं और ओ..

खुशखबरी: शादी करने से डिप्रेशन हो सकता है कम

नई दिल्लीः एक कहावत है कि शादी का लड्डू जो खा..

ये नुस्खे अपनाएंगे तो एक ही समय पर आएंगे पीरियड्स

महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या होती है एक ही समय ..

वो बीमारी जिसमें जोर से खांसने पर भी फ्रैक्चर हो सकती है हड्डी

देश की राजधानी दिल्ली में किए गए एक अध्ययन में..

पार्टनर को SORRY बोलने के 5 सबसे आसान तरीके, झगड़ा होगा खत्म और बढ़ेगा प्यार

  प्यार में तकरार आम बात है. कभी यह नोंक-झोंक ..

World Sleep Day 2018: भरपूर नींद चाहते हैं तो रात को ना खाएं ये चीजें

पूरी दुनिया में 16 मार्च के दिन 'वर्ल्ड स्लीप ..