Saturday 11 October, 2025
-A A +A

नगर पालिक निगम, भोपाल

(HFA Cell)

योजना का चयन करे

GANGA NAGAR FLATS

BHORI ROW HOUSES (35 LAKHS)


RTGS/NEFT पद्वति से दर्शित खाते मे बैंक के माध्यम से भुगतान करने के पूर्व कृपया पूर्ण आवेदन भरना सुनिश्चित करे|

निर्धारित समय अवधि में पंजीयन भुगतान की कार्यवाही ही मान्य होगी

आवेदक द्वारा दर्ज जानकारी (बैंक द्वारा प्राप्त UTR एवं Reference No. ) पुष्टि उपरांत वरीयता का क्रम निर्धारण करेगी एवं उन्हीं आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी

यदि किसी भी प्रकार के ग़लत एवं असंबंधित दस्तावेज/फोटो/विवरण/भुगतान अपलोड कर पंजीयन करने का प्रयास किया जाता है, तो ऐसे आवेदक के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
पंजीयन करने से पूर्व योजना की आवश्यक जानकारी एवं आवश्यक दस्तावेज की स्कैन काॅपी अपने कम्प्यूटर में सेव कर लें।